Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दुधारू पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

दुधारू पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लालगंज,रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। विकासक्षेत्र के अंतर्गत सेमरपहा स्थित सम्यक् मदर दूध डेयरी द्वारा निरूशुल्क दुधारू पशु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में मुख्य अतिथि डा0 विनी शाह, डा0 ओम प्रकाश सिंह तथा डा0 अनूप कुमार गौतम ने पशुओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा क्षेत्रीय किसानों को दुधारू पशुओं के रखरखाव एवं उनके खानपान तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी दी। शिविर के आयोजक आशीष मौर्या ने जानकारी दिया कि क्षेत्र के किसानों में दुग्ध उत्पादन को बढावा देने तथा किसानों को पशुओं के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देने के उद्देश्य से मदर डेयरी की तरफ से शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डेयरी स्टाफ शिव प्रताप सिंह, काली प्रसाद पाण्डेय और दीपक सिंह तथा क्षेत्रीय किसान ब्रजेश मौर्या, संतलाल मौर्या, विरेन्द्र यादव, आलोक यादव, विनीता मौर्या, अमन सिंह, रामधनी मौर्या तथा ग्रामीण मौजूद रहे।